कब से हैं पितृपक्ष प्रारंभ 2024 Pitra Paksha Prarambh Kb Se Hai 2024
ॐ देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च
नमः स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव नमो नम: ।।
क्या है पितृपक्ष ?
पितृपक्ष यानि कि पितरों की पक्ष इसमें हमारे देश में सभी लोग अपने पूर्वजों की आराधना करते हैं
कब आता यह साल में ?
यह पर हर साल सितंबर से अक्टूबर माह के बीच में आता है इन पत्रों में इन पर्व में लोग अपने पूर्वजों की आराधना करते हैं उन्हें जलडन करते हैं ब्राह्मणों को भोजन खिलाते हैं अपने मान्य पक्ष को भोजन करते हैं उनको दान दक्षिणा देते हैं धन देते हैं वस्तुएं देते हैं और अन्य प्रकार से उनको संतुष्ट करते हैं
क्या है मान्यता?
हिंदू धर्म के अनुसार मानता है कि यदि ब्राह्मण या मान्य पक्ष के किसी व्यक्ति को भोजन पितृपक्ष में करते हैं उनका धन देकर संतुष्ट करते हैं तो वह आशीर्वाद जो देंगे वह पितरों का आशीर्वाद के ही सामान लगता है जिससे कि आपके घर में धन-धन वैभव सुख एवं समृद्धि प्राप्त होगी इसी के साथ-साथ आपके परिवार में रोग व्यास वादा भी दूर होगी क्योंकि पूर्वज ही धन के और बीमारियों को दूर करने के साधन बताए गए हैं
किस किस जगह मनाया जाता है ?
पितृ पक्ष पूरे देश में मनाया जाता है और देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी अलग-अलग विधियां हैं कोई पवित्र नदियों जैसे गंगा जमुना में जाकर जल दान कराकर पिंड बनाकर ब्राह्मणों के द्वारा दर्पण होम करते हैं कहीं जगह पर लोग ब्राह्मण को घर पर भोजन करते हैं हवन यज्ञ करते हैं
कितने दिन तक चलता है ?
इस प्रकार से यह लगभग 15 से 20 दिन तक चलता है इसमें लोग जितना हो सके उतना दान पूर्ण करते हैं और हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इन्हीं 15-20 दिन में हमारे पूर्वज हमारे घरों में आते हैं और वह हमारे द्वारा की गई आराधना और पूजा पाठ को स्वीकार भी करते हैं और यह अगले 15 से 20 दिन तक चलेगा
#पितृपक्ष #पितृपक्ष2024 #PitraPaksha #PitraPaksha2024