मीलाद उन-नबी Milad Un Nabi 2024

0

मीलाद उन नबी यह मुस्लिम धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है भारत में सभी मुसलमान वर्ग इस त्यौहार को मानते हैं इस दिन आपको जगह-जगह पर मस्जिद के दरवाजे जैसी चित्र सजावट के देखने को मिलेंगे खास का शहरों में इसकी चमक अलग दिखाई पड़ती है आज ही के दिन मुस्लिम वर्ग मानते हैं कि हज़रत मोहम्मद यानी अल्लाह का जन्म हुआ था उसने के जन्मोत्सव के रूप में मिलाद अन नबी मनाया जाता है इस दिन मुस्लिम वर्ग झंडा लेकर अपने मोहल्ले या चौक पर सजावट करते हैं धूमधाम से इस त्यौहार को मानते हैं इस त्यौहार की झलक आपको सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलेगी मुस्लिम वर्ग के लिए यह एक प्रमुख त्यौहार है जो की 2024 में 16 सितंबर को पड़ा है ऐसे ही मजेदार टॉपिक और डेली इनफॉरमेशन के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *