महिंद्रा थार रॉक्स न्यू मॉडल 2024 Mahindra Thar Roxx New Model 2024 Price
वैसे तो भारतीय कार बाजार में बहुत सारी गाड़ियां चल रही है लेकिन महिंद्रा एक अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं चाहे उसकी स्कॉर्पियो हो चाहे बोलेरो हो और चाहे Thar हो जी हां Thar का अब 5 खिड़कियों वाला वर्जन Thar Roxx लॉन्च हो चुका है उसकी कीमत मात्र 10 लाख रुपए रखी गई है इसमें आपको Thar की पूरी सुविधाएं मिलेंगी और यहां तक की फीचर्स भी आपको बहुत सारे अलग देखने को मिलेंगे इसके अंदर महिंद्रा वालों ने अलग-अलग प्रकार के फीचर्स डाले हुए हैं जो कि इसे Futurastic बनाते हैं . आपको बता दें यह बेस मॉडल से चालू होती है और टॉप मॉडल तक जाती है. मारुति वालों ने थार को टक्कर देने के लिए Jimmy लॉन्च की थी लेकिन वह उसे टक्कर नहीं दे पाई क्योंकि देश की हर युवा का सपना Thar को लेना ही है थार की अगर देखी जाए तो एक तरह से मोनोपोली कार की बाजार में क्रिएट हो चुकी है